कांग्रेस सत्य, भाजपा झूठ’ अभियान आज से, 57 शहरों में 57 नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Spread the love

नई दिल्ली, 21 अप्रैल — कांग्रेस पार्टी आज से देशभर में ‘कांग्रेस सत्य, भाजपा झूठ’ अभियान की शुरुआत कर रही है। 21 से 24 अप्रैल के बीच पार्टी के 57 वरिष्ठ नेता 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पार्टी का उद्देश्य भाजपा द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर फैलाए जा रहे “झूठ” को उजागर करना है।

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को बताया कि यह अभियान स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक नेशनल हेराल्ड के सम्मान और सच्चाई को सामने लाने के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस ऐतिहासिक प्रकाशन को निशाना बनाकर राजनीति कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोप है कि यंग इंडियन नामक कंपनी को मात्र 50 लाख रुपये में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति हस्तांतरित की गई।

नेताओं को सौंपे गए शहर: पी. चिदंबरम दिल्ली, शशि थरूर लक्षद्वीप, अशोक गहलोत शिमला, भूपेश बघेल भुवनेश्वर, कुमारी शैलजा भोपाल, दीपेंद्र हुड्डा कोच्चि, कन्हैया कुमार जयपुर, अलका लांबा वाराणसी सहित अन्य नेता देशभर में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।

आंदोलन का अगला चरण: कांग्रेस 25 से 30 अप्रैल के बीच राज्य स्तर पर ‘संविधान बचाओ रैलियां’ और 3 से 10 मई तक जिला स्तर पर अभियान चलाएगी। इसके बाद 20 से 30 मई तक घर-घर जाकर पार्टी का संदेश पहुंचाया जाएगा।

पार्टी का कहना है कि यह केवल कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि सच्चाई और संविधान की रक्षा की लड़ाई है।