कोलकाता को 16 रन से मिली शर्मनाक हार,111 रन पर ऑलआउट होकर भी जीत गई पंजाब किंग्स

Spread the love

आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात दी। पंजाब की टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कोलकाता को 95 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 16 रन से जीत लिया।

पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत

मैच की शुरुआत में पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। 15.3 ओवर में पूरी टीम 111 रन पर सिमट गई। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद, पंजाब के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया।

गेंदबाज़ों ने दिखाया दम

पंजाब के गेंदबाजों ने कम स्कोर के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया:

• युजवेंद्र चहल: 4 विकेट, 28 रन देकर

• मार्को यानसन: 3 विकेट

• बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल: 1-1 विकेट

यानसन ने सुनील नरेन (5 रन) को आउट करके पंजाब को पहली सफलता दिलाई। फिर क्विंटन डी कॉक (2 रन) और अन्य बल्लेबाज भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते गए।

कोलकाता की बल्लेबाज़ी रही फ्लॉप

कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि अजिंक्य रहाणे (17 रन) और अंगरिक्ष रघुवंशी (37 रन) के बीच एक छोटी साझेदारी बनी, लेकिन रहाणे के आउट होते ही टीम बिखर गई। किसी भी बल्लेबाज ने टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं की और पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।

पंजाब की पारी में प्रभसिमरन की चमक

पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 15 गेंदों पर 30 रन की आक्रामक पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं सका।

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने दिखा दिया कि क्रिकेट में गेंदबाज़ी ही असली बाज़ी पलट सकती है। कम स्कोर के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 111 रन के छोटे लक्ष्य को भी डिफेंड कर एक यादगार जीत दर्ज की।