वक्फ पर ईमानदारी से नहीं हुआ काम, भू-माफिया को मिला फायदा : पीएम मोदी

Spread the News

हिसार में हवाई अड्डे का उद्घाटन, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

हिसार (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के अपने एक दिवसीय दौरे पर हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने वक्फ कानून, कांग्रेस की नीतियों और डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ किए गए व्यवहार को लेकर तीखे शब्दों में अपनी बात रखी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए कहा, “वक्फ के नाम पर पूरे देश में लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन से गरीबों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों की मदद होनी चाहिए थी, लेकिन इसका लाभ भू-माफियाओं ने उठाया। अगर ईमानदारी से इसका इस्तेमाल हुआ होता, तो आज मुसलमानों को साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते।”

उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून के जरिए गरीबों की जमीन छीनी जा रही थी और इसका फायदा केवल माफियाओं को मिल रहा था। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सैकड़ों मुस्लिम विधवाओं ने वक्फ कानून में बदलाव की मांग करते हुए सरकार को पत्र लिखे थे, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस कानून में संशोधन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने ऐसा प्रावधान किया है कि अब देश के किसी भी हिस्से में किसी आदिवासी की जमीन को वक्फ बोर्ड छू भी नहीं सकेगा। नया कानून वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान करता है और गरीबों के अधिकारों की रक्षा करता है।”

इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमें नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के साथ क्या किया। जब तक वे जीवित रहे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया, दो बार चुनाव हरवाया। यहां तक कि उनकी स्मृति तक मिटाने की कोशिश की। बाबा साहेब संविधान के संरक्षक थे और कांग्रेस अब संविधान की भक्षक बन चुकी है।”

प्रधानमंत्री के इस भाषण को जहां सरकार की सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों के कल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों के रूप में देखा जा रहा है, वहीं कांग्रेस पर उनके आरोपों ने आगामी चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।