10 साल बाद वानखेड़े में RCB की शानदार जीत, मुंबई को 12 रन से हराया

Spread the News

वानखेड़े स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक दशक बाद मुंबई इंडियंस (MI) को उन्हीं के घर में शिकस्त दी। इससे पहले RCB ने साल 2015 में वानखेड़े में मुंबई को 39 रन से हराया था। सोमवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रन से जीत दर्ज की।

मैच का रोमांच

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।

जवाब में मुंबई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन तिलक वर्मा (56 रन) और हार्दिक पांड्या (42 रन) ने टीम को मैच में बनाए रखा। जैसे ही 19वें ओवर में हार्दिक आउट हुए, RCB ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। नमन धीर और मिचेल सेंटनर ने अंतिम ओवरों में कुछ शानदार शॉट खेले, लेकिन लक्ष्य से 12 रन दूर रह गए।

RCB की बल्लेबाज़ी की झलकियां

• फिलिप सॉल्ट ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ट ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

• विराट कोहली ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 42 गेंदों पर 67 रन बनाए (8 चौके, 2 छक्के)।

• देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाए।

• रजत पाटीदार ने विस्फोटक अंदाज़ में 32 गेंदों पर 64 रन ठोके।

• जितेश शर्मा ने 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की तेज़ पारी खेली।

गेंदबाज़ी में क्रुणाल चमके

मुंबई की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी दो अहम विकेट लेकर टीम को मैच में बनाए रखा।

RCB की यह जीत न सिर्फ 10 साल पुराना सूखा खत्म करने वाली रही, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई पर ले गई। बल्लेबाज़ी में विराट, पाटीदार और जितेश ने जहां कमाल दिखाया, वहीं गेंदबाज़ों ने दबाव झेलते हुए अंतिम ओवरों में शानदार वापसी की।

अब RCB की नज़र टूर्नामेंट में लगातार जीत की राह पर है।