पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, आधी रात से लागू होंगी नई दरें

Spread the News

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। नई दरों के तहत अब पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपए प्रति लीटर ज्यादा एक्साइज ड्यूटी देनी होगी। यह बदलाव आज रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएगा।

इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। सरकार ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फैसले का सीधा असर आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ेगा। तेल कंपनियों से कहा गया है कि वे इस अतिरिक्त टैक्स को उपभोक्ताओं पर न डालें, बल्कि अपने मुनाफे से इसकी भरपाई करें।

गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल सस्ते हो सकते हैं। लेकिन अब एक्साइज ड्यूटी में इजाफे के बाद कीमतों में कटौती की संभावना काफी कम हो गई है।

सरकार का कहना है कि इस कदम से आम जनता पर बोझ नहीं पड़ेगा, जबकि तेल कंपनियों को अपने लाभ में थोड़ी कटौती करनी होगी।