राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव के एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आए बिहार पुलिस के सिपाही दीपक कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है। पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की।
पटना पुलिस ने बताया कि सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र में क्लोज कर दिया गया है और उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक नियुक्त किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
होली के दिन तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे सिपाही दीपक कुमार को डांस करने के लिए कहते दिखे। वीडियो में तेज प्रताप कहते हैं:
“ऐ सिपाही, ऐ दीपक, सुनिए…एक गाना बजाएंगे, उस पर ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…बुरा मत मानो, होली है।”
तेज प्रताप के कहने के बाद सिपाही दीपक डांस करते नजर आए। यह वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया।
पटना पुलिस की प्रतिक्रिया
रविवार को पटना पुलिस ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर प्रेस रिलीज जारी की। इसमें कहा गया:
“सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव के कहने पर सार्वजनिक जगह पर वर्दी में सिपाही दीपक कुमार के डांस करने की बात संज्ञान में आई है। सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र में क्लोज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक नियुक्त करने का आदेश दिया गया है।”
तेज प्रताप यादव की सफाई
तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा:
“बुरा न मानो, होली है! आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी, आरएसएस और गोदी मीडिया ने नफरत का नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हों या विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ होली मनाने पर भी सियासत करना ही इनका धर्म बन चुका है।”
बीजेपी और जेडीयू ने उठाए सवाल
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा:
“लालू यादव के रग-रग में अराजकता और जंगलराज है। वह डीएम और एसपी से खैनी बनवाते थे। ऐसे मानसिकता के लोग इसी तरह के भाव को सामने रखेंगे।”
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा:
“जंगलराज का दौर खत्म हो गया, लेकिन देखिए, पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं लगाने पर धमकी भी दे रहे हैं। बिहार बदल चुका है, और इस तरह की हरकतों की कोई जगह नहीं है।”
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी इस वीडियो की निंदा करते हुए कहा:
“सस्पेंड करने का उन्हें कोई हक नहीं है। पुलिसकर्मी आपकी सुरक्षा के लिए हैं, ठुमका लगाने के लिए नहीं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
बिहार में आरजेडी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा:
“तेज प्रताप को सस्पेंड करने की धमकी देने का कोई हक नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने हालांकि इसे व्यक्तिगत शैली बताते हुए कहा:
“हर व्यक्ति अपने तरीके से होली मनाता है। लालू यादव का अपना स्टाइल था, बाकी नेताओं का अपना।”