अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का सर्वर सोमवार (10 मार्च) को तीन बार डाउन हुआ, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई। इस साइबर हमले की जिम्मेदारी फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप ‘डार्क स्टॉर्म टीम’ ने ली है।
एलन मस्क की प्रतिक्रिया
एक्स के लगातार डाउन होने के बाद एलन मस्क ने कहा,
“एक्स पर साइबर हमला हुआ है। हमें रोजाना निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर हमला किया गया है। यह किसी खतरनाक ग्रुप का काम हो सकता है या इसमें कोई देश भी शामिल हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।”
डार्क स्टॉर्म टीम का दावा
हैकर ग्रुप डार्क स्टॉर्म टीम ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली और बताया कि X का सर्वर “डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस” (DDoS) अटैक के जरिए डाउन किया गया।
DDoS अटैक
DDoS अटैक में हैकर्स किसी वेबसाइट या सर्वर पर अत्यधिक फर्जी ट्रैफिक भेजते हैं, जिससे वह ठप हो जाता है। इसके लिए वे कई कंप्यूटर या बॉटनेट (BotNet) का उपयोग करते हैं, जिससे एक साथ बड़ी संख्या में अनुरोध भेजे जाते हैं और सर्वर का लोड बढ़ने से वह काम करना बंद कर देता है।
पहले भी कर चुका है साइबर हमले
डार्क स्टॉर्म टीम को खतरनाक और संगठित हैकर ग्रुप माना जाता है, जो पहले भी कई सरकारी और निजी संस्थानों पर हमले कर चुका है।
• फरवरी 2024: इजराइल और उसके सहयोगी नाटो देशों पर साइबर हमले की धमकी दी।
• फरवरी 2024: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट के सर्वर पर DDoS अटैक किया।
• अक्टूबर 2024: न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी एयरपोर्ट के सर्वर को कुछ मिनटों के लिए डाउन कर दिया।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस हमले की गहन जांच की जा रही है।