बिहार के भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सात हथियारबंद बदमाशों ने शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में धावा बोल दिया और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने सेल्समैन और गार्ड को बंदूक की नोक पर ले लिया। विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई कर दी गई, जबकि गार्ड मनोज ठाकुर की लाइसेंसी रायफल छीन ली।
22 मिनट तक चला लूटपाट का खेल
अपराधी सुबह करीब 10:15 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए और कुछ ही देर में पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने शोरूम के दोनों फ्लोर पर लगभग 22 मिनट तक लूटपाट की। शोरूम खुलने के कुछ ही देर बाद बाइक से आए इन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने किया पीछा, मुठभेड़ में दो अपराधी घायल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और लुटेरों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच दियारा इलाके में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। आरा सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
DIG और STF टीम मौके पर
घटना के बाद शाहाबाद रेंज के DIG सत्यप्रकाश और STF SP प्रमोद कुमार आरा पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद सोने की गिनती शुरू कर दी है।
महिलाकर्मी की हिम्मत की हो रही तारीफ
लूट के दौरान शोरूम की एक महिलाकर्मी ने अद्भुत हिम्मत का परिचय दिया। वह रैक में रखे गहनों को निकालकर छिपाने लगी। इसी बीच, एक बदमाश पिस्टल लेकर पहुंचा और उसे आगे बढ़ने को कहा। महिला की इस बहादुरी का वीडियो वायरल हो चुका है और उनकी हिम्मत की सराहना हो रही है।
CCTV फुटेज आया सामने
इस बड़ी लूट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसमें अपराधियों की हरकतें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। पुलिस इसी आधार पर अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
लूट की रकम पर संदेह
हालांकि, प्रारंभिक जानकारी में लूट की रकम 25 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी, लेकिन कुछ रिपोर्टों में इसे 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का आकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।