प्रेस क्लब रामगढ़ में होली मिलन समारोह का आयोजन, उड़े अबीर-गुलाल

Spread the love

जिले भर के पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर दी शुभकामनाएं, स्वादिष्ट व्यंजनों का लिया लुत्फ

रामगढ़। प्रेस क्लब रामगढ़ परिसर में रविवार को होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस रंगारंग आयोजन में जिले भर के पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू को “महामूर्खाधिराज” की उपाधि दी गई, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया।

इसके बाद क्लब के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी पत्रकारों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर होली के रंगों में सराबोर होते हुए हंसी-मजाक और आपसी सौहार्द का परिचय दिया। इस मौके पर सभी ने पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।

पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित है प्रेस क्लब: वीरेंद्र कुमार वीरू

इस अवसर पर प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रेस क्लब रामगढ़, पत्रकारों के सहयोग और समर्थन से निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा।

आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देता है यह आयोजन: धनेश्वर प्रसाद

संस्था के सचिव धनेश्वर प्रसाद ने भी होली की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से इसी तरह एकता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम ने किया।

समारोह में ये गणमान्य हुए शामिल

इस हर्षोल्लास से भरे आयोजन में उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बबलू, सहसचिव नारायण दत्त ब्यास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य नीरज कुमार, मनोहर लहेरी, रितेश कश्यप, सुरेंद्र सिंह भाटिया, सौरभ कुमार सिंह, अशोक मेहता, योगेंद्र सिन्हा, तरूण बागी, दीपक प्रसाद, उमेश सिन्हा, प्रदीप बर्मन, अनिल विश्वकर्मा, स्वामी नंदन, देवांशु शेखर मिश्रा, जितेंद्र कुमार, झूलन अग्रवाल, केके तिवारी, विनीत शर्मा, आशीष सिंह, अंकित कुमार, गोपाल गिरी, सुनील कुमार, संजय नायक, अकबर अंसारी, रंजीत सिंह, नसीम अख्तर, राजीव सिंह, जितेंद्र सिंह, सतीश तुरी, श्याम ठाकुर, मुकेश सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजेश पांडेय, शिवशंकर तिवारी, निरंजन महतो, प्रिंस वर्मा, सत्यप्रकाश, शंकर पोद्दार, तारकेश्वर महतो, रितेश कश्यप, रवींद्र कुमार, दिनेश कुमार, शिवकुमार सिंह, अजीत सोलांकी, सतीश सिंह, अमित पाठक, अवधेश शर्मा, हीरा सिंह, श्रीकांत महतो, वासुदेव, अंजनी जायसवाल, मोबिन अख्तर, संतोष महतो, श्रीकांत महतो, दानिश पटेल, राजीव रंजन, अजय तिवारी, संतोष कुमार सहित कई अन्य पत्रकारों ने भाग लिया।

समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर होली की शुभकामनाएं दीं और सामूहिक भोज का आनंद लिया। प्रेस क्लब रामगढ़ द्वारा आयोजित यह रंगारंग कार्यक्रम पत्रकारों के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना।