नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) का 56वां दीक्षांत समारोह आज महात्मा गांधी मंच पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेल तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे आईआईएमसी के कुलाधिपति के रूप में विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
478 विद्यार्थियों को मिलेगा डिप्लोमा
भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 2023-24 बैच के 478 विद्यार्थियों को नौ विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस अवसर पर आईआईएमसी नई दिल्ली सहित ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के क्षेत्रीय परिसरों के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे।
36 उत्कृष्ट छात्रों को मिलेगा विशेष सम्मान
इस समारोह में 36 उत्कृष्ट छात्रों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए पदक एवं नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के विशिष्ट संकाय सदस्य, अतिथि एवं मीडिया जगत से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।
भारत का अग्रणी मीडिया प्रशिक्षण संस्थान
भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) देश का प्रमुख मीडिया एवं संचार शिक्षा संस्थान है। 1965 में स्थापित यह संस्थान हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, ओड़िया पत्रकारिता, मराठी पत्रकारिता, मलयालम पत्रकारिता और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
2024 में ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा मिलने के बाद, आईआईएमसी ने मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किए हैं।
आईआईएमसी का यह दीक्षांत समारोह मीडिया शिक्षा और संचार क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर होगा, जिसमें वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।