आज भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला, जो जीतेगा वो ग्रुप में करेगा टॉप

Spread the love

आज 2 मार्च रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है. दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. अब सवाल अंक तालिका में पहला या दूसरे नंबर का है. इस मैच में जीत वाली टीम पहले स्थान पर रहेगी.

यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले से पाकिस्तान में है और जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. वहीं टीम इंडिया ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. भारत के पास दुबई में खेलने का एडवांटेज है.

विराट कोहली बनायेंगे यह रिकॉर्ड

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और शुभमन गिल कप्तानी करेंगे. सभी की नजर विराट कोहली पर भी रहेगी, जो बड़ी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 85 रन बनाते ही विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 या इससे अधिक रन बनाने वाले विराट दुनिया के पांचवें बैटर बन जाएंगे.

अब तक यह उपलब्धि सचिन तेंडुलकर (3345 रन), रिकी पोंटिंग (3145 रन), जैक्स कैलिस (3071 रन) और जो रूट (3068) के नाम है. कोहली ने अब तक र्हृं के खिलाफ 55 मैचों में 47.01 की औसत से 9 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2915 रन बनाए हैं. आखिरी बार जब कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे मैच खेला था, तब उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 117 रन बनाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका

टीम इंडिया के लिए अब तक खेले गए 15 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में विराट कोहली के नाम 651 रन हैं. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कोहली कम से कम 51 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. धवन ने 10 चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेले और 701 रन बनाए हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम 142 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. गेल ने 4 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबलों में 17 मैच खेलते हुए 791 रन बनाए हैं.