अगले साल से दो बार होगी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा, कंपार्टमेंट खत्म

Spread the love

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने की योजना जारी की है। नई नीति के तहत, कंपार्टमेंट परीक्षा को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।

2026 से दो राउंड में होगी परीक्षा

पहला राउंड: 17 फरवरी 2026 से 6 मार्च 2026

दूसरा राउंड: 5 मई 2026 से 20 मई 2026

दोनों राउंड कुल 34 दिनों में पूरे होंगे।

कंपार्टमेंट परीक्षा खत्म – दूसरा मौका मई में

जो छात्र पहले राउंड में कुछ विषयों में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें मई में होने वाले दूसरे राउंड में परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

अब जुलाई में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं होगी।

प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट केवल एक बार

पूरे साल में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट केवल एक बार होगा।

छात्रों का अंतिम स्कोर, उनकी सबसे अच्छी लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तय किया जाएगा।

कैसे मिलेगा फाइनल रिजल्ट?

पहले राउंड की परीक्षा के बाद कोई पासिंग डॉक्युमेंट जारी नहीं होगा।

डिजिलॉकर में स्कोर उपलब्ध होगा, जिससे 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन लिया जा सकेगा।

फाइनल रिजल्ट और पासिंग सर्टिफिकेट केवल दूसरे राउंड के बाद ही जारी होंगे।

दोनों बार एक ही विषय से परीक्षा देनी होगी

छात्र पहली परीक्षा में जिन विषयों को चुनेंगे, दूसरी परीक्षा में भी उन्हीं विषयों में शामिल होंगे।

यदि किसी छात्र ने पहले राउंड में आईटी विषय नहीं दिया, तो वह इसे दूसरे राउंड में बदल सकता है। लेकिन यदि पहली परीक्षा में यह विषय दिया गया, तो दूसरी परीक्षा में इसे बदला नहीं जा सकेगा।

नए सिस्टम से छात्रों को क्या लाभ?

छात्रों को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने के लिए दो मौके मिलेंगे।

कंपार्टमेंट परीक्षा खत्म होने से समय और मानसिक तनाव कम होगा।

परीक्षाएं कम दिनों में पूरी होने से रिजल्ट जल्दी आएगा।

CBSE ने 9 मार्च तक इस ड्राफ्ट पर सुझाव मांगे हैं। इसके बाद अंतिम नीति जारी की जाएगी।