एनएफ़एसयू का तीसरा दीक्षांत समारोह 28 फरवरी को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होगी मुख्य अतिथि

Spread the love

राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफ़एसयू) गांधीनगर का तीसरा दीक्षांत समारोह आगामी 28 फरवरी 2025 को गांधीनगर में होने जा रहा है, जिसमें देश की राष्ट्रपति सम्माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हैंl इस वृहद और प्रतिष्ठित शैक्षिक समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गृहमंत्री गुजरात हर्ष संघवी अतिथि होंगे.

राष्ट्रपति को निमंत्रण

एनएफ़एसयू गांधीनगर के वाइस चांसलर डॉ. जेएम व्यास ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में सम्माननीय राष्ट्रपति जी से भेंटकर कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र दियाl कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल सहित 1562 विद्यार्थियों को डिग्री तथा 13 विद्यार्थियों को पीएचडी व एलएलडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.

देश-विदेश की हस्तियां होंगे शामिल

कार्यक्रम में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, पोलैंड सहित विभिन्न देशों की प्रतिष्ठित हस्तियां एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, साथ ही सरकारी निगम एवं बोर्ड के प्रतिनिधियों सहित विद्यार्थियों के अभिभावक और विद्यार्थी शामिल होंगे. यह जानकारी कैंपस निदेशक प्रोफेसर डॉ. एसओ जुनारे ने दी. कार्यपालक कुलसचिव सीडी जाडेजा ने बताया कि आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

ध्यान रहे, देश में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, गुजरात में स्थित है, जो विश्व स्तर का प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान है. संस्थान में फॉरेंसिक साइंस से जुड़े विभिन्न विषयों के निष्णात विद्वानों का मार्गदर्शन उपलब्ध है, साथ ही नवाचारों और संसाधनों के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतरीन मार्गदर्शन देने का कार्य किया जाता है.

वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्त संस्थान एनएफएसयू में देश और विदेश के विद्यार्थी अध्यनरत हैं. यहां पर एक निश्चित संख्या में प्रवेश होते हैं, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है. एनएफएसयू संस्थान से संबंधित संस्थाएं देश भर में फॉरेंसिक साइंस विषय का संचालन कर रही है और युवाओं को इस विषय में विशेषज्ञ बनाने का कार्य किया जा रहा है.