प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बागेश्वरधाम में बालाजी के दर्शन, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

Spread the love

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वरधाम पहुंच रहे हैं। वे यहां बालाजी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। यह कैंसर अस्पताल बागेश्वरधाम द्वारा बनवाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।

बुंदेलखंड में नया इतिहास रचेगा बागेश्वरधाम: धीरेंद्र शास्त्री

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, “23 फरवरी को बुंदेलखंड में एक नया इतिहास रचा जाएगा। बागेश्वरधाम अब भजन, भोजन और जीवन तीनों का केंद्र बनेगा। यहां दुआ और दवा दोनों मिलेगी।”

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि बागेश्वरधाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह अस्पताल विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए समर्पित होगा। उन्होंने भक्तों से सुबह 8 से 9 बजे के बीच धाम पहुंचने की अपील भी की।

जनसभा को भी करेंगे संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वरधाम में करीब एक घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए एक बड़े डोम का निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। छतरपुर के एसपी अगम जैन ने बताया कि भोपाल से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे अगले दो दिन मध्यप्रदेश में रहेंगे। बागेश्वरधाम दौरे के बाद वे भोपाल जाएंगे, जहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।

बागेश्वरधाम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों मेंज जबरदस्त उत्साह है।