महाकुंभ के अंतिम पांच दिन बाकी, अभी तक 58 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Spread the love

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ को आज चालीस दिन पूरे हो चुके हैं. इसके पांच दिन और बचे हुए हैं. अब तक 58 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज आकर स्नान संगम में कर चुके हैं. 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी कुंभ स्नान से पहले आखिरी वीकेंड आ चुका है. लोगों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को कुल सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं. महास्नान की तैयारी को लेकर लखनऊ से दो बड़े अधिकारी प्रयागराज पहुंचे.

बोर्ड परीक्षा की तारीख बढ़ाई गई

26 फरवरी के आखिरी स्नान से पहले महाकुंभ में लोगों की तादाद बढ़ने की उम्मीद है, इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बोर्ड एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि महाकुंभ की वजह से शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रयागराज में नहीं होगी. ये आदेश केवल प्रयागराज के लिए है. 24 फरवरी की दो पाली में होने वाली चार विषयों की परीक्षा 9 मार्च को करवाई जाएगी.

क्या आखिरी दिन भी टूटेगा रिकॉर्ड?

26 फरवरी को महाकुंभ के पूरा होने से पहले आखिरी वीकेंड पर क्या फिर रिकॉर्ड टूटेंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि अब तक प्रमुख स्नानों पर देखें तो पौष पूर्णिमा पर 13 जनवरी को 1 करोड़ 70 लाख लोग आए. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3 करोड़ 50 लाख लोग पहुंचे, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ 64 लाख लोग स्नान करने पहुंचे. 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2 करोड़ 57 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने स्नान किया. अब महाशिवरात्री का स्नान बचा है और महाकुंभ समापन से पहले आखिरी वीकेंड है.

पिछले हफ्ते के आखिरी दो दिन में 15-16 फरवरी को 2.85 करोड़ लोग पहुंचे. अबकी बार ये संख्या और ज्यादा हो सकती है क्योंकि गुरुवार 20 फरवरी को जहां 1.15 करोड़ लोग पूरे दिन में संगम पहुंचे. वहीं, शुक्रवार शाम 6 बजे तक ये संख्या पार होकर 1 करोड़ 16 लाख पहुंच गई, यानी आखिरी वीकेंड मतलब हफ्ते के आखिरी दो दिन पर छुट्टी की वजह से लोग कुंभ पहुंचना चाहेंगे.

अफवाहों पर नकेल

महाकुंभ के अब तक के चालीस दिन में सरकार और सिस्टम दोनों को सुरक्षा के मोर्चे पर अफवाहों से भी लड़ना पड़ा, जिससे कोई अव्यवस्था ना हो. कुछ सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर ये अफवाह फैलाई जा रही है कि महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिर गई. यानी पाकिस्तान की 2024 की घटना को प्रयागराज से जोड़कर साजिश के तहत अफवाह फैलाने का काम हुआ. इसीलिए 36 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

महाकुंभ पुलिस ने जब इस अफवाह फैलाने वाले वीड़ियो का फैक्ट चेक किया है, तो आजतक की रिपोर्ट का जिक्र करके बताया है कि आजतक पहले ही इस तरह की अफवाहों का सच से सामना कराता आ रहा है. आजतक ने इस झूठ फैलाने वाले वीडियो की सच्चाई 2 फरवरी को ही पूरे देश को बताई. यानी आजतक पहले से दस्तक देकर बताता आ रहा था कि कुंभ के खिलाफ साजिश फैलाने की कोशिश हो रही है, जिससे सावधान होना जरूरी है