देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली अभेद किले में तब्दील हो चुकी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं और हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हैं. कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद, तीनों सेनाओं के प्रमुख और देश के तमाम गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 9 बजे तिरंगा फहराएंगी. उसके बाद 10.30 बजे कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड की शुरुआत होगी, जो 90 मिनट चलेगी.
पीएम मोदी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत होगी. गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगी. उसके बाद एक औपचारिक मार्च पास्ट के दौरान सलामी लेंगी. इसमें सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, सहायक नागरिक बल, एनसीसी और एनएसएस की इकाइयां मौजूद होंगी.