शपथ लेते ही एक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,लिए ये बड़े फैसले,आदेश पर किए हस्ताक्षर

Spread the love

अमेरिका में चार साल बाद एक बार फिर से ट्रंप युग की शुरुआत हो चुकी है. शपथ लेते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में दिख रहे हैं. अपने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप का कड़ा एक्शन नजर आया. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि,अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

अमेरिका फर्स्ट होगी हमारी नीति- ट्रंप

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने कहा कि, “पहले दि ही कई कार्यकारी आदेश दूंगा. हमारी नीति अमेरिका फ‌र्स्ट की होगी. आज से बदलाव की शुरुआत होगी. दुनिया अमेरिका का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अमेरिका सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान फिर से हासिल करेगा. देश से भ्रष्टाचार और महंगाई समाप्त होगी.”

शपथ के बाद मैक्सिको सीमा पर आपातकाल की घोषणा

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अपने ऊपर हुए हमले का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि,’ मेरी जिंदगी भगवान ने अमेरिका को महान बनाने के लिए बचाई.’ उन्होंने कहा कि, सबसे पहले, ‘मैं हमारी दक्षिणी सीमा यानी अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूंगा. सभी अवैध घुसपैठ को तुरंत रोक दिया जाएगा. अवैध प्रवासियों को वहीं भेजा जाएगा, जहां से वे आए थे. इसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे.’

राष्ट्रपति ट्रंप ने की ये घोषणाएं

शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रपं ने मैक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी करने का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैक्सिको सीमा पर दीवार बनेगी. इसके साथ ही पनामा नहर को वापस लेने की भी घोषणा की. ट्रंप ने कहा कि सभी प्रकार की सेंसरशिप खत्म की जाएगी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका की संप्रभुता बनाए रखेंगे और ड्रग तस्कर आतंकी घोषित किए जाएंगे।

घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ाया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की भी ट्रंप ने घोषणा की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ वसूलने के लिए सरकारी यूनिट बनाई जाएंगी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना रद्द होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरों की जंग में अमेरिकी सेना नहीं भेजी जाएगी. रंगभेद नहीं बल्कि योग्यता को प्राथमिकता मिलेगी. देश में दक्षता विभाग की सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा और थर्ड जेंडर खत्म किया जाएगा.