महाकुंभ में लगी भीषण आग पर दमकल विभाग ने पाया काबू, प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने लिया जायजा

Spread the love

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में आज शाम अचानक आग लग गई। इस खबर ने सभी को दहशत में ला दिया था। इस आग के चलते आसमान में काले धुएं का काला गुबार छा गया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जल्द ही आग को कंट्रोल कर लिया। इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगी थी। बताया जा रहा है कि ये आग शिविर के अंदर रखे सिलिंडर के बाद एक करके ब्लास्ट और शार्ट सर्किट की वजह से लगी। इस आग की चपेट में पचास से अधिक टेंट भी आ गए। सीएम योगी आदित्यनाथ (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए

पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात

महाकुंभ में लगी आग को लेकर पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया और तुरंत ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। न्यूज एजेंसी आणि के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (योगी आदित्यनाथ) से बात की और प्रयागराज में महाकुंभ मेला में लगी आग के बारे में जानकारी ली है।

मौके पर पहुंचे सीएम योगी

महाकुंभ में लगी आग की खबर मिलते ही सीएम योगी (सीएम योगी) प्रयागराज में घटनास्थल पर पहुंच गए। दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एडीजी भान् भास्कर ने कहा कि हमें सिलेंडर फटने का सूचना मिली थी। लोगों को बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हमें बताया गया है कि 2 सिलेंडर फटे हैं, लेकिन जांच की जा रही है।