मोदी करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, प्रगति मैदान में तैयारी पूरी

Spread the love

आज से ऑटो एक्सपो का आगाज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस बार दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सबसे बड़े एक्सपो का उद्घाटन करेंगे.

22 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

करीब दो लाख वर्ग मीटर में फैले ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ में इस बार दुनियाभर की जानी मानी ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां भाग लेंगी. कार्यक्रम का पहला दिन मीडिया के लिए रखा गया है. वहीं दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा. वहीं रविवार से आम लोग ऑटो एक्सपो में जा सकेंगे. आयोजकों के मुताबिक, 22 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मोबिलिटी के भविष्य के लिए एक मंच भी तैयार किया जाएगा. जिसमें करीब पांच लाख से ज्यादा लोग उपस्थित होंगे.

इस बार क्या रहेगा खास

इस बार के एक्सपो का विषय बियोंड द बाउंड्रीज यानी ‘सीमाओं से परे’ रखा गया है. इसका मकसद ऑटोमोटिव और मोबिलिटी के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है. जिसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर दिया जा सकेगा.

इस बार तीन जगहों पर हो रहा 

बता दें कि इस बार तीन जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इनमें राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम, द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल हैं. इस दौरान नौ से अधिक समवर्ती शो का आयोजन होगा. जो प्रत्येक मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न पहलुओं पर लोगों का ध्यान केंद्रित करेगा. इसके साथ ही इस बार प्रदर्शनी का क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले दोगुना होगा. जो दो लाख वर्ग मीटर में फैला है. कार्यक्रम में 5,100 से ज्यादा विदेशी प्रतिभागी भी शिरकत करेंगे.

रविवार से आम लोगों के लिए खुलेगा ऑटो एक्सपो

बता दें कि ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ में रविवार से आम लोग भी शिरकत कर सकेंगे. आम लोगों का ऑटो एक्सपो में प्रवेश निशुल्क होगा. इसमें जाने के लिए लोग दो प्रवेश द्वारों से भारत मंडपम तक पहुंच सकते हैं. वहीं सुविधा के लिए दो अलग-अलग निकास द्वार भी बनाए गए हैं. इस मोटर शो आम जनता के लिए रविवार (19 जनवरी) से 22 जनवरी तक जा सकेंगे. कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों को सलाह दी है कि बड़े हैंडबैग, ब्रीफकेस, महिलाओं के बड़े हैंडबैग, बैकपैक, पैकेट आदि लेकर ऑटो एक्सपो में न जाएं. क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.