राधा गोविंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में “राष्ट्रीय युवा दिवस ” के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता “राष्ट्रीय युवा दिवस’ के थीम “एक स्थाई भविष्य के लिए युवा “पर आधारित थी। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में स्नातक तथा स्नातकोत्तर सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पुष्पा को प्रथम, अभिषेक को द्वितीय तथा विकास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अन्य विद्यार्थियों प्रियंका, अंकित, दीपशिखा ने भी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी एन साह ने इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि “स्वामी विवेकानन्द के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय युवा दिवस ” युवाओं में नई चेतना का संचार करता है।
मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भारती कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की भारत देश की अधिकतर आबादी युवाओं की है और किसी भी देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है।
सहायक व्याख्याता विक्रम कुमार ने भी अपना विचार रखा
मौके पर विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, प्रतिकुलपति डॉ. रश्मि, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, अन्य व्याख्याता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।