राधा गोविंद स्कूल में रजत जयंती समारोह हुआ स्थगित

Spread the love

आज राधा गोविंद विद्यालय की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के चेयरमैन बी. एन. साह यह जानकारी दी कि राधा गोविंद विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 12 जनवरी 2025 को अपराहन 3 बजे से होना पूर्व निर्धारित था। चेयरमैन बी. एन. साह ने बताया कि गोला में स्कूली बच्चों के साथ घटित दुखदायी दुर्घटना को लेकर रजत वार्षिकोत्सव समारोह को विद्यालय प्रबंधन द्वारा तत्काल स्थगित किया जा रहा है। इसे लेकर उन्होंने सभी पत्रकारों को बुलाकर इसकी जानकारी दी।

चेयरमैन बी.एन. साह ने दुःख जताया 

उन्होंने कहा कि गोला में तीन तीन परिवारों का आंगन सुना हो गया, ऐसी स्थिति में किसी तरह के समारोह का मानना उचित नहीं होता। इसी को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया कि 12 जनवरी को रजत जयंती समारोह का आयोजन नहीं होगा।

तैयारी हो चुकी थी पुरी

आपको बता दें कि राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल 12 जनवरी 2000 को स्थापित हुआ था। इधर आगामी 12 जनवरी को राधा गोविंद पब्लिक स्कूल का 25 वर्ष होने जा रहा था। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा भव्य आयोजन का तैयारी कर रहे थे। पूरे स्कूल का रंग रोगन, मंच का निर्माण, म्यूजिक सिस्टम टेंट और फूलों का ऑर्डर भी हो चुका था। आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए भी भव्य तैयारियां की जा चुकी थी। रामगढ़ शहर के गणमान्य लोगों के बीच आमंत्रण भी जा चुका था। इस सूचना के बाद स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों में निराशा का माहौल देखा गया। लेकिन जब उन्हें गोला की घटना के बारे में पता चली तो सब ने मिलकर इस समारोह के स्थगित का स्वागत किया।