राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्नातकोत्तर प्रथम सत्र तथा स्नातक प्रथम सत्र के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को तीन ग्रुप विभाजित किया गया था। ग्रुप ए में 12 छात्र ग्रुप बी में 12 छात्र तथा ग्रुप सी में 13 छात्र सम्मिलित थे। सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगोली का शानदार प्रदर्शन किया।

जजों के पैनल में डॉ बेंजामिन, डॉ धीरज, डॉ पूजा, डॉ सौगात, डॉ प्रणव, श्री बुद्धदेव, श्रीमती प्रियंका तथा सुश्री कृतिका ने निर्णय दिए। ग्रुप सी को प्रथम स्थान, ग्रुप ए को द्वितीय स्थान तथा ग्रुप बी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में गणित विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पांडेय, डॉ चन्दन कुमार तथा श्री जतरू महतो का योगदान सराहनीय रहा।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया। विश्वविद्यालय की सचिव महोदया प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति डॉ. रश्मि, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार तथा प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।