दिन निकलते ही आई खुशखबरी! महिलाओं के खाते में गिरे 2500 रुपए,तुरंत चेक करें मैसेज

Spread the love

हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. झारखंड की 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में मैया सम्मान योजना की दिसंबर की किस्त जारी कर दी गई है. महिलाओं के खाते में कुल 141115 करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने नामकुम के आर्मी ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पैसे ट्रांसफर किए हैं. इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर करने के बाद महिला लाभुकों को मैसेज भी भेजा गया है. हालांकि कई ऐसी भी महिलाएं हैं जिनके खाते में मैया सम्मान योजना की दिसंबर की किस्त नहीं पहुंची है।

अपना स्टेटस कैसे चेक करें

तो उन्हें क्या करना होगा वह अपना स्टेटस कैसे चेक करें, इस खबर में जानेंगे. स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले मैया सम्मान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं. लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें. स्टेटस चेक पर क्लिक करें. लाभार्थी नंबर मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें. रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से वेरीफाई करें. पेमेंट की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी. आपको बता दें कि इस योजना की अगली किस्त 11 जनवरी को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने 18 से 50 साल तक की महिलाओं को ₹1000 देने शुरू किए थे, चुनाव के पहले सरकार ने वादा किया था कि फिर से सत्ता में लौटे तो इस राशि को बढ़ाकर 2500 कर देंगे, महिलाओं के वोट की बदौलत हेमंत सोरेन की सरकार लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी, अब सरकार अपना वादा पूरा कर रही है, मैया सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में ₹1000 के बजाय 2500 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम साबित हो रही है. सरकार ने पहले 28 दिसंबर को यह राशि ट्रांसफर करने की बात कही थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. मैया सम्मान योजना को झारखंड विधानसभा चुनावों में गेम चेंजर कहा गया था. दरअसल जानकारों ने आकलन किया कि महिलाओं ने जमकर जेएमएम और इंडिया ब्लॉक के लिए वोट किया. 81 में से 56 सीट इंडिया ब्लॉक को मिली. इसमें 34 जेएमएम को 16 कांग्रेस को चार आरजेडी और वाम दलों को दो सीटें मिली थी।