ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू

Spread the love

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम मैच में पहुंच चुकी है. सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आज 3 जनवरी से मुकाबले में उतर चुकी हैं. पिछले चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से लीड लेकर बढ़त बना चुका है. पहला मैच भारत ने 295 रनों के अंतर से जीता तो दूसरा और चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 10 विकेट और 184 रनों से जीता, जबकि ब्रिसबेन में खेला गया मैच ड्रा रहा था. सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट में आराम दिया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।

पहले तीन बल्लेबाज 57 रन पर लौटे

भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की, यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ओपनिंग करने उतरे. लेकिन एक बार फिर भारत का शीर्ष क्रम नाकाम रहा. केएल राहुल भारत के 11 रन के स्कोर पर केवल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी भी इस बार नहीं चले और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर 10 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हो गए. दो विकेट जल्दी गंवाकर भारत दबाव में आ गया. इस मौके पर विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन लंच से पहले शुभमन गिल ने फिर वही गलती की. बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों स्लिप में लपक लिए गए. लंच से पहले भारत ने तीन विकेट केवल 57 रन पर ही गंवा दिए।

विराट एक बार फिर रहे नाकाम

विराट कोहली से इस मैच में बड़ी उम्मीदें थीं. उन्होंने इस सरीज के पहले मैच में शतक बनाया था. लेकिन उनका बल्ला बाकी मैचों में पूरी तरह खामोश नजर आया. इस मैच में भी दूसरी ही गेंद पर ही उन्हें स्कॉट बौलैंड की गेंद पर जीवनदान मिला. लेकिन 69 गेंद पर संघर्ष करते हुए विराट एक बार फिर केवल 17 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर ही स्लिप में ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच आउट हो गए. विराट कोहली इस मैच से पहले चार मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से केवल 167 रन बना पाए हैं. साल 2024 उनके टेस्ट कैरियर के लिए बेहद बुरा साबित हुआ और साल की शुरुआत भी निराशाजनक रही.

विराट सिडनी टेस्ट के इस मैच में भारत के कुल स्कोर 72 रन पर आउट हुए. फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा विकेट पर मौजूद हैं. पूरी सीरीज में एक अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंककर आने वाले ऋषभ पंत से उम्मीदें होंगी. वे 38 गेंदों पर 1 चौके के साथ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.