बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन इससे पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस समय प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चाओं में नाम है वो है सीएम नीतीश कुमार। बताया जा रहा है कि बीजेपी से सीएम नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं। इसी बीच नए साल की शुरुआत होते ही लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को अपने साथ आने का भी ऑफर दे दिया। लालू के इस ऑफर के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। लालू के इस ऑफर के बाद बीजेपी की भी बैचेनी बढ़नी तय माना जा रहा है।
नीतीश कुमार ने साधी चुप्पी
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब मीडिया ने नीतीश कुमार से लालू प्रसाद यादव के ऑफर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। नीतीश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने हाथ जोड़ लिए। इस दौरान उनके एक तरफ राज्यपाल तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खड़े थे।
लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी सारी गलतियां माफ कर देंगे, माफ करना ही हमारा फर्ज है। हमल लोग फैसला लेते हैं, जरुर लेते हैं लेकिन नीतीश कुमार आएंगे तो साथ रख लेंगे।लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता, भाग जाते हैं, निकल जाते हैं। लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि हमारा दरवाजा तो नीतीश कुमार के लिए खुला है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं उनको भी खोल कर ही रखना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने इस साक्षात्कार में यह भी भरोसा जताया है कि नए साल में तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।