एक राष्ट्र एक चुनाव’ के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अध्यक्षता पीपी चौधरी करेंगे. जबकि इसमें लोकसभा के 21 सदस्यों और राज्यसभा के 10 सदस्यों को शामिल किया गया है.
जेपीसी में जिन सदस्यों को शामिल किया गया है, उमसें कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत सहित और भी सांसदों को शामिल गया है. सत्ता पक्ष से संबित पात्रा और अनुराग सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है.
समिति अगले सत्र के अंतिम सप्ताह के प्रथम दिन तक सदन को देगी रिपोर्ट
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर समिति अगले सत्र के अंतिम सप्ताह के प्रथम दिन तक इस सदन को रिपोर्ट देगी. संयुक्त समिति की बैठक के लिए गणपूर्ति संयुक्त समिति के कुल सदस्यों की संख्या का एक तिहाई होगी.
जेपीसी में लोकसभा से 21 सदस्य
पीपी चौधरी
डॉ सीएम रमेश
बांसुरी स्वराज
पुरुषोत्तमभाई रूपाला
अनुराग सिंह ठाकुर
विष्णु दयाल राम
भर्तृहरि महताब
डॉ संबित पात्रा
अनिल बलूनी
विष्णु दत्त शर्मा
प्रियंका गांधी वाड्रा
मनीष तिवारी
सुखदेव भगत
धर्मेन्द्र यादव
कल्याण बनर्जी
टीएम सेल्वगणपति
जी एम हरीश बालयोगी
सुप्रिया सुले
श्रीकांत एकनाथ शिंदे
चंदन चौहान
बालाशोवरी वल्लभनेनी