कश्मीर और शिमला में बर्फबारी का असर झारखंड में दिख रहा है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओें का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. बर्फीली हवा से धूप में भी राहत नहीं मिल रही है. हवा सीधे हड्डियों को छू रही है.
झारखंड के लगभग सभी जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम
झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है. इसका असर आम जनजीवन पर भी है. सुबह और शाम में सड़कें सूनी हो जा रही हैं. सोमवार को भी राजधानी के शहरी क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कांके का तापमान तीन डिग्री सेसि के करीब रहा.
कांके के कई इलाकों में सुबह में ओस की जमी हुई बूंदें नजर आयीं. राजधानी रांची के कांके स्थित डेविस मनोचिकित्सा संस्थान में रखे पुआल में ओस की बूंदें सुबह में बर्फ की तरह लग रही थी. वहीं, मैक्लुस्कीगंज में पारा एक डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 20 और 21 दिसंबर को कोल्हान वाले हिस्से में कई स्थानों पर बादल और हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में बादल छाया रह सकता है. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. बादल होने के कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर जा सकता है. अधिकतम तापमान गिर सकता है. बादल और बारिश के कारण घना कोहरा भी हो सकता है. 22 दिसंबर से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान गिर सकता है.