दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देगी. आतिशी मंत्रिमंडल ने “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” को गुरुवार को अपनी मंजूरी दे दी.
दिल्ली में “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” का लाभ लगभग 38 लाख महिलाओं को मिलेगा. उन्हें 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 4560 करोड़ रुपये के वार्षिक आवंटन की आवश्यकता है.
क्या है पात्रता
18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को मिलेगा लाभ.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
12.12.24 तक वैध मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए.
इनको नहीं मिलेगा लाभ
पूर्व या वर्तमान स्थायी सरकारी कर्मचारी
कोई भी महिला जो आयकर का भुगतान करती हैं. विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, वैसी महिलाएं जो वित्तीय सहायता योजना में आती हैं.