संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नये गवर्नर

Spread the love

संजय मल्होत्रा RBI के नये गवर्नर होंगे. मल्होत्रा शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह फैसला किया है. इससे पहले संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे. संजय मल्होत्रा को 11 दिसंबर 2024 से तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है.

संजय मल्होत्रा 1990 बैच के अधिकारी हैं. वो बुधवार से मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26 वें गवर्नर होंगे. बता दें, शक्तिकांत दास का कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर) को खत्म हो रहा है.

संजय मल्होत्रा फिलहार वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं. काफी अनुभवी अधिकारी है संजय मल्होत्रा. उन्होंने बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं. वो राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है. उन्होंने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री ली है.