झारखंड में आज बारिश के आसार, 15 दिसंबर के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड

Spread the love

झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम बदल गया है. कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दे दी है. इससे तापमान में गिरावट होगी. अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड का एहसास होगा.

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी झारखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार हैं. गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में वज्रपात होने की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची में इस सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम पारा 3 डिग्री गिरकर 9.8 पर आ गया. यह सामान्य से कम है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण हल्के दर्जे की बारिश होगी. इससे दिन में बादल छाये रहेंगे और पारा गिरेगा.

मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को अधिकतर समय बादल छाये हुए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास होगा. सुबह सुबह हल्का कोहरा रहेगा. वहीं, 11 दिसंबर को मौसम का साफ रहेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद से ठंड और बढ़ेगी.