दिल्ली की गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Spread the love

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई. इन झुग्गियों में कई परिवार रह रहे थे. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

शाहदरा की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाले संपत ने बताया, “सुबह 2 बजे तक कुछ नहीं हुआ… कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गई हैं…टायर और रबर का गोदाम था. झुग्गी के करीब 400 घर भी थे…”

स्थानीय महिला ने बताया, “ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए झुग्गी गर्म करने के लिए आग जलाई थी. जिसकी वजह से ये आग लगी है. हालांकि आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि फायर विभाग को सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर गीता कॉलोनी की इन झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर टेंडर की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है