लोकसभा में अदाणी मामले पर जोरदार हंगामा

Spread the love

गौतम अदाणी मामले पर संसद में सत्र के पांचवें दिन भी हंगामा जारी है. विपक्ष के सांसद अदाणी और संभल मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. लोकसभा में पांचवें दिन सत्र शुरू होते ही सांसद अपनी सीट पर खड़े होकर नारे लगाने लगे. स्पीकर की अपील के बाद भी वे नहीं माने. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था.

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. बैठक के बाद स्पीकर ओम बिरला से नेताओं ने मुलाकात की. इन्होंने सदन चलने देने पर बात की.पिछले कुछ दिनों में संसद की कार्यवाही समय से पहले स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “हम चाहते हैं कि अध्यक्ष सदन को चलाएं.”