JEE ADVANCED 2025 का आयोजन 18 मई 2025 रविवार को होगा.

Spread the love

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) का आयोजन 18 मई 2025 रविवार को होगा. सोमवार को आईआईटी कानपुर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार परीक्षा दो पारियों में होगी. दोनों पारियां 3-3 घंटे की होगी. पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पारी 2:30 से 5:30 बजे तक होगी.

निजी कोचिंग करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2024 में 1 लाख 80 हजार 200 कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस साल यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख कैंडिडेट के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख कैंडिडेट को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा.