डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिक्स पर हमला, नई करेंसी से दूर रहो

Spread the love

अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के बाद अब BRICS देशों को धमकी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस करने के लिए कोई नई करेंसी यानी मुद्रा लॉन्च की तो वह इन देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के डॉलर को कमजोर करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ब्रिक्स देशों में भारत, रूस, ब्राजील,चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और यूएई शामिल हैं. अजरबैजान तुर्की और मलेशिया भी ब्रिक्स की सदस्यता चाहते हैं.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह विचार कि ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम खड़े होकर देखते हैं, खत्म हो चुका है. हमें इन देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे, अन्यथा उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए.