बिहार लोक सेवा आयोग ने जैसे ही 69वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया. सफल अभ्यर्थियों के घर में खुशी का माहौल छा गया. किसी ने पहले तो किसी ने अपने आखिरी अटेंप्ट में परीक्षा को पास किया है. इसी कड़ी में गया की रहने वाली दो बहनें निधि रमन और आकांक्षा ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है और एक साथ अफसर बनीं हैं. दोनों को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है.दोनों बहनों की सफलता पर घर परिवार में काफी खुशी का माहौल है.
निधि रमन और आकांक्षा के घर में अफसरों की फौज है. उनकी मां सब इंस्पेक्टर, भाई एसडीएम, पिताजी रिटायर्ड डीएफओ और मामा आईपीएस है. वहीं अब दो सगी बहनें अधिकारी बनीं है. और उनके घर में आधा दर्जन से भी अधिक लोग अधिकारी हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निधि और आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि दोनों ने एक साथ कोरोना के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी. दोनों पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करती थी. घर में सभी लोग अधिकारी हैं, जिस कारण उनका सपोर्ट भी काफी मिला. खासकर मां, भईया और मामा जी का खूब सहयोग मिला है. मां फिलहाल जमुई जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं, जबकि बड़े भाई एसडीएम हैं और मामा जी लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक हैं. पापा भी डिस्ट्रिक्ट फिशरी ऑफिसर के पदे से रिटायर्ड हैं. हम लोगों का सपना है कि यूपीएससी क्रैक करें और उसकी तैयारी भी चल रही है.