झारखंड में ठंड का प्रकोप दिखने लगा है. कई इलाकों में रात में पारा लुढ़कर 11डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कई इलाकों में हवाओं के साथ ठंड भी बढ़ सकती है.
झारखंड के सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो रांची में आज एक्यूआई का स्तर 148 है. वायु प्रदुषण को लेकर कुछ लोगों को समस्याएं हो सकती है. ठंड बढ़ने के कारण लोग अपनी रोजमर्रा के काम को धूप निकलने के बाद कर रहे हैं. सर्द हवा के कनकनी बढ़ गई है. लोग शाम में अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
मौसम विभाग केंद्र रांची की माने तो रांची सहित अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी रांची समेत सभी जिलों में एक दिसंबर तक ठंड बनी रहेगी. कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कई इलाकों में धुंध भी छाए रह सकती है.