विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता की बंदिश हटते ही राज्य में झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित की गई कई प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इस दिशा में आयोग के द्वारा पहल शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सरकार गठन के बाद न केवल जेपीएससी सिविल सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा, बल्कि आयोग में खाली पड़े अध्यक्ष का पद भी भरा जाएगा. इतना ही नहीं जेपीएससी में लंबित कई प्रतियोगिता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.
प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के बीच विवादों में आया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल के परिणाम भी जारी किए जाने की तैयारी है. विवादों के बीच आयोजित इस परीक्षा का आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.
झारखंड में लंबे समय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जल्द ही टेट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा इस परीक्षा के सिलेबस में आंशिक बदलाव का निर्णय लिया गया था, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है. नई सरकार में इसके सिलेबस में बदलाव कर जैक को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
टेट परीक्षा को लेकर आवेदन पूर्व में ही लिया जा चुका है. इसके बावजूद सिलेबस में बदलाव की वजह से आवेदन करने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जनवरी में जैक परीक्षा आयोजित कर सकती है. इसके अलावा जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा कई अन्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.