रामगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों का चुनावी समीक्षा बैठक राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ

Spread the love

रामगढ़: गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा प्रशासनिक अधिकारियों का चुनावी समीक्षा बैठक राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। शांतिपूर्ण मतदान कराने पर ब्रीफिंग किया गया। साथ ही रामगढ़ एसपी ने सभी चुनाव पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन. साह, सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार एवं कैंपस इंचार्ज श्री संजीव कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन किया ।

कार्यक्रम में रामगढ़ डीसी श्री चंदन कुमार, एसपी श्री अजय कुमार, डीएसपी, एसडीओ ,मेजर श्री मंटू कुमार , बड़कागांव एवं रामगढ़ के निर्वाची पदाधिकारी,पंचायती राज अधिकारी जिला के सभी पुलिस निरीक्षक , थाना व ओपी प्रभारी एवं बाहर से आए पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।