रामगढ़ विधान सभा में 72.22 प्रतिशत हुआ मतदान : उपायुक्त

Spread the News

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद एनआइसी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि चितरपुर प्रखंड में 38768 (70.89 प्रतिशत), दुलमी में 43154 (79.99 प्रतिशत), गोला में 94507 (76.70 प्रतिशत) व रामगढ़ प्रखंड में 81964 (66.34 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के 406 मतदान केंद्रों में 258393 (72.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया. उपायुक्त ने कहा कि कुछ स्थान पर मतदान चल रहा था. अतः मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. मतदान के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ. उपायुक्त ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद अब रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे. यहां इवीएम को जमा करेंगे. पत्रकार सम्मेलन में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, विक्रम सोनी, नीतीश कुमार उपस्थित थे.