राधा गोविंद विश्वविद्यालय में रंगोली एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग में रंगोली एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक और स्नाकोत्तर के सभी सत्र के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली बनाने के महत्व पर अपने विचार साझा किए और इसके सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की। रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष चार विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ और बधाई दी।

सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी , प्रतिकुलपति महोदय प्रो (डॉ )रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दिए। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कार्लोस टोप्पो ने रंगोली के महत्व बताते हुए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विभाग के व्याख्याता डॉ राकेश कुमार महतो ने किया ।

यह आयोजन विद्यार्थियों में कला, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।

मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण एवम छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे थे।