आजसू से सुनीता चौधरी व कांग्रेस से ममता देवी सहित 11 ने किया नामांकन

Spread the love

रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया, वहीं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अभी तक 20 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है, जिनमें अभी तक कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करवाया है। विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने सोमवार को गाजे बाजे और शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन कराया। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों मे एनडीए गठबंधन के आजसू से विधायक सुनीता चौधरी है। इनके नामांकन में उनके पति सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल मौजूद थे।

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके पति पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो साथ में थे। निर्दलीय से गौतम कुमार पंडा पिता स्व. रामेश्वर पंडा, धर्मेन्द्र प्रसाद पिता तारा साव (निर्दलीय), पीपीआई (ड) पार्टी से चतुर्भुज कश्यप पिता स्व धनेश्वर महतो, रामगढ़ के पूर्व विधायक अर्जुन राम के पुत्र वधु ललिता देवी पति लक्ष्मण प्रसाद (निर्दलीय), राष्ट्रीय एस दल से लाल किशुन प्रसाद पिता चरका साव, आजाद समाज पार्टी से मधु देवी पति राम गोविंद प्रसाद, पंकज महतो पिता कालेश्वर राम दांगी (निर्दलीय), लोकहित अधिकार पार्टी से फारूक अंसारी, एवं बहुजन समाज पार्टी से बीनू कुमार महतो ने रामगढ़ अनुमंडल न कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अरिजत पटेल पिता रूपलाल प्रसाद दांगी (आरक्षित समाज पार्टी), सुशील कुमार पिता हरिनारायण महतो (निर्दलीय) और झलू करमाली पिता अमरू करमाली (निर्दलीय) ने नामांकन फॉर्म खरीदा है।