राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे बी एड, एम. एड. एवं एमए इन एजुकेशन के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन. साह ने दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और सभी को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने को किया प्रेरित।
सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी ने दिवाली की हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा दीपों की रोशनी से जीवन में उजाला हो,आपके घर में हमेशा सुख- समृद्धि का वास हो।
कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का त्योहार हमे बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है ।
कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने सभी को दीपावली पर्व की बधाई दी और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजू तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को रंगोली के माध्यम से अपनी कलात्मक क्षमताओं और रचनात्मक व्यक्त करने का अवसर मिलेगा जिससे छात्रों में कलात्मक कौशल की वृद्धि होगी।
यह रंगोली प्रतियोगिता सात हाउस में बंटा था। प्रथम महात्मा गांधी , दूसरा सुभाष चंद्र बोस तीसरा रानी लक्ष्मीबाई हाउस और चौथा भगत सिंह हाउस पांचवा विवेकानंद हाउस छठा रवींद्रनाथ टैगोर हाउस और सातवां बिरसा मुंडा हाउस थे ।
जिसमें सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर महात्मा गांधी और बिरसा मुंडा हाउस तथा तीसरे स्थान पर भगत सिंह हाउस रहा।
सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सभी हाउस में अपने-अपने प्रतियोगिता का प्रदर्शन करते हुए रंगोली के माध्यम से दीपावली त्यौहार पर अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई के विजय का संदेश दिया ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ )अशोक कुमार,प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार साथ ही शिक्षा विभाग के सभी व्याख्यातागण सम्मिलित रहे।