रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व प्रदर्शित के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अंतराज्यीय चेक पोस्ट का निर्माण कर आने जाने वाले वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में सोमवार को अन्तराजीय चेक पोस्ट डाकागढ़ा में जांच के दौरान प्रीतिनियुक्त दंडाधिकारी, बरलंगा थाना एवं उत्पाद विभाग रामगढ़ के सहयोग से एक तीन पहिया टेंपो वाहन, जो वाहन संख्य JH24E0652 से 96 पीस हेवर्डस केन बीयर जप्त किया गया। साथ ही मौके पर अभियुक्त ओम पोद्दार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं 66 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
मौके पर मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी हरेन्द्र मरांडी, स.अ.नि. अरविंद कुमार सिंह, बरलंगा थाना प्रभारी अंनत कुमार सिंह, उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, उत्पाद सिपाही उज्ज्वल कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।