राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में एलुमनाई मीट -2024 और मोटिवेशनल सह कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

कैरियर काउंसलिंग छात्रों के आत्मविश्वास बढ़ाने, सकारात्मक सोच और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह देता है :  कुलाधिपति  बी एन साह

रामगढ़ : 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए एलुमनाई मीट-2024 एवं मोटिवेशनल सह कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम देश के विभिन्न राज्यों से आए मोटिवेशनल वक्ताओं को एनसीसी कैडेट्स एवं विश्वविद्यालय के छात्रों ने झारखंड की संस्कृति पर आधारित संगीत व नृत्य द्वारा जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह साथ ही सम्मानित अतिथियों ने संस्था के संस्थापक स्व राधा देवी एवं स्व गोविंद साह के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ ,प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कुलसचिव महोदय प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्वागत एवं अभिनंदन किया और उन्होंने कहा की कैरियर परामर्श का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी ताकतों और कमजोरियों को समझने, उनके अनुसार कैरियर विकल्पों का चुनाव करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी माननीय श्री बसंत हेमंत सरिया ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आपके मार्ग में आने वाले समस्याएं एवं चुनौतियों को अपनी कार्य कुशलता से अवसर में परिवर्तित कर सकते है ।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी माननीय श्री राम विनय सर ने कहा की धैर्य एवं कड़ी निष्ठा से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो।
दिल्ली से पहुंचे स्नेहलता ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने सभी को हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दीं
और कहा कि कैरियर काउंसिलिंग से छात्रों के आत्मविश्वास बढ़ाने , सकारात्मक सोच और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह देता है।
सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चे लगन और कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव है।
प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि ने कहा कि अनुशासित व्यक्ति ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता है
रामगढ़ महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विश्वविद्यालय के शुभचिंतक डॉ संजय सिंह ने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है यदि हम परिश्रम,निरंतर अभ्यास, अनुशासित हो कर कार्य करे तो असंभव को संभव में बदल सकते है।
सभी विभागों में एलुमनाई मीट -2024 विधिवत संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ रंजना पांडे एवं डॉ अमरेश पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।
मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण, कर्मचारीगण एवं हजारों की संख्या छात्र छात्राएं उपस्थित थे।