रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय फार्मेसी विभाग एवं राधा गोविंद फार्मेसी कॉलेज ने संयुक्त रूप से वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काट कर किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि समाज को स्वस्थ बनाने में फार्मासिस्ट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। फार्मेसी विभाग के डॉ के पी सिंह ने दवाओं के प्रयोग एवं दुष्प्रभाव के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।
सचिव प्रियंका कुमारी ने फार्मासिस्ट के विस्तृत योगदान के बारे में चर्चा किया और उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट का भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी अहम योगदान प्रदान करता है।
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए गए।इसके अलावा क्विज, भाषण , पेंटिंग, कबड्डी ,शतरंज ,लूडो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ।
राधा गोविंद फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य साई प्रकाश पाणिग्राही ने अच्छे फार्मासिस्ट बनने के लिए छात्रों को उत्साहित किया
मौके पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार , फार्मेसी विभाग के डॉ कौशल कुमार महतो , जयिता राय, झरना पलाई, सुरोजित बर्मन,अरूप गोस्वामी , सुमित महाराणा , सस्मिता भाग्यश्री , राम सोनी ,आलोक कुमार ,डॉ राहुल कुमार ,सूर्य नारायण एवं विभाग के अन्य व्याख्याता शामिल थे।