सीबीएसई क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता में राधा गोविंद स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

Spread the love

 

सीबीएसई पटना जोन के द्वारा आयोजित क्लस्टर लेवल खो खो प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में किया गया। इस प्रतियोगिता में 42 स्कूल के कुल 84 टीमों ने भाग लिया था। इसमें राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में खो-खो टीम की छात्राओं ने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर तृतीय स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस जीत का श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री सोनू कुमार ठाकुर और पूर्णिमा कुमारी को जाता है जिनके सफल नेतृत्व में छात्रों ने यह जीत हासिल की। छात्रों की सफलता पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के अध्यक्ष बीएन शाह , सचिव प्रियंका कुमारी, ट्रस्टी फूलमती देवी, विश्वविद्यालय के वित्त लेखा पदाधिकारी संजय कुमार, ट्रस्टी अजय कुमार, विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुजीत मोहंती, प्रशासक केएन सिंह तथा समस्त शिक्षक गणों ने छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।