एनसीसी सिर्फ वर्दी और परेड नहीं, बल्कि अनुशासन ,नेतृत्व और देश सेवा का प्रतीक है: कुलाधिपति बी एन साह
रामगढ़: बुधवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ में 22 बटालियन, हजारीबाग के सहयोग से एनसीसी 2024 नए बैच के चयन प्रक्रिया का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में राधा गोविंद विश्वविद्यालय और छोटा नागपुर कॉलेज, रामगढ़ के कुल 250 छात्रों ने भाग लिया।
पूरे नामांकन प्रक्रिया की देखरेख सुभेदार मेजर जगदीश चंद द्वारा की गई, जिसमें सुभेदार उदय प्रताप, एनबी/सुभेदार सुरेंद्र चंदल, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार दानेश कुमार और नायक अनिल कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनकी संयुक्त मेहनत से नामांकन प्रक्रिया अनुशासनपूर्वक संपन्न हुई।
समापन समारोह में सुभेदार मेजर जगदीश चंद ने सभी छात्रों को प्रेरित किया और परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने उन छात्रों को भी प्रोत्साहित किया।
कुलाधिपति बी. एन. साह ने कहा की एनसीसी सिर्फ वर्दी और परेड नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और देश सेवा का प्रतीक है।
विश्वविद्यालय के सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो (डॉ) समरेंद्र नाथ साहा, प्रति कुलपति प्रो (डॉ )रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो( डॉ )अशोक कुमार और प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने चयनित छात्रों की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता में एएनओ लेफ्टीनेंट डॉ. अमन वर्मा और सहयोगी श्री धनेश्वर बीपी, प्रदीप कुमार रजक, शुभांकर दास और राजू साव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।