राधा गोविंद विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया सेंट्रल रेनफेड उपलैंड राइस रिसर्च स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

रामगढ़ : सोमवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग ,कृषि विभाग बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं में सेंट्रल रेनफेड उपलैंड राइस रिसर्च स्टेशन हजारीबाग का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अलग-अलग उन्नत किस्म के राइस एवं नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराना।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह, सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ) समरेंद्र नाथ साहा, प्रति कुलपति प्रो. (डॉ)रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ) अशोक कुमार एवं प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने शैक्षणिक भ्रमण की हार्दिक बधाई दिए।

बॉटनी विभाग की डॉ पूजा कुमारी जायसवाल , डॉ सौगात सरकार ,अनिमेष मांझी ,कृषि विभाग के डॉ प्रियंका कुमारी , माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ निर्भय बदनी एवम डॉ प्रणव के नेतृत्व में छात्रों को भ्रमण कराया गया।
भ्रमण की शुरुआत सी आर यू आर आर एस के सभागार में हुई जहां अधिकारियों ने छात्रों का स्वागत किया इस दौरान डॉ एन पी मंडल प्राचार्य साइंटिस्ट सी आर यू आर आर एस ने पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उन्नत किस्म के राइस के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सूटेबल टेक्नोलॉजी से अवगत कराया और राइस जर्म्प्लाज्म के कंजर्वेशन के लिए विभिन्न प्रक्रिया से अवगत कराया वहां मौजूद सीनियर साइंटिस्ट ने भी विभिन्न तरह के राइस, पौधा एवं हरबसाइड्स के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को लेबोरेटरी में उपलब्ध यंत्रों की भी जानकारी दी।