राधा गोविंद विश्वविद्यालय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

Spread the love

रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन  गुरुवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसमे छात्र- छात्राओं की ऊर्जा और उत्साह का शानदार प्रदर्शन रहा। विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. राधा देवी और स्व. गोविंद साह और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।

कुलाधिपति बी. एन. साह ने फुटबॉल टूर्नामेंट की हार्दिक बधाई दी और खेल में विजयी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की। सचिव प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना की और शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल ने कहा की खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाता है। फुटबॉल टूर्नामेंट में स्नातक कला विभाग की टीम विजेता बनी।