रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी मुख्य अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया उसके बाद फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकेश पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण एवं पूजन कर किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और संबद्ध स्कूलों की सक्रिय भागीदारी हुई। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी. एन. साह ने राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम सफलता की कामना की। सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने सभी को अनुशासित होकर खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। स्वागत भाषण कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने दिया और कहा की खेलो को खेल की भावना से खेले ,इससे प्रतिभाओं में निखार आता है।
कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो. (डॉ) समरेंद्र नाथ साहा , प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ) रश्मि, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ,परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ) अशोक कुमार ,प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार , विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। फुटबॉल टूर्नामेंट का नेतृत्व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमन वर्मा, व्याख्याता योतेंद्र मंडल, प्रदीप कुमार रजक, संजय राय चौधरी, धनेश्वर बीपी, अजीत कुमार, एवं राजू साव कर रहे है।